जिला विकास एवं समन्वय समिति की हुईबैठक
*
संवादाता !फैजुल शेख
भागलपुर 9 जुलाई 2024, जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समीक्षा भवन में आयोजित की गई।
बैठक में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई। बताया गया की 84 पंचायत सरकार भवन बनाया जा चुका है जिन प्रखंडों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण लंबित है वहां के बीडीओ से कारण की समीक्षा की गई।
वर्ष 2021- 22 के लिए निर्धारित लक्ष्य में सुल्तानगंज, सबौर, पीरपैंती, बिहपुर में जमीन एवं कटाव की समस्या बताई गई। वर्ष 2023- 24 के लिए निर्धारित लक्ष्य के लिए पंचायत सरकार भवन में नाथनगर, सबौर, सनहौला, पीरपैंती, खरीक और नारायणपुर में समस्या बताई गई। अधिकतर जगहों पर जमीन का सीमांकन नहीं होने का कारण निर्माण लंबित बताया गया।
बैठक में यह भी पाया गया की पंचायत समिति द्वारा 15 वीं वित्त की राशि का व्यय नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट की समीक्षा में पाया गया की कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी रही है।
सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण हो चुका है, केवल नारायणपुर और पीरपैंती में एक-एक कुआं का जीर्णोद्धार शेष है।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना की समीक्षा की गई लंबित आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र करवाने का निर्देश दिया गया।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा में पाया गया कि उपभोक्ताओं द्वारा यूजर चार्ज नहीं दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि *स्वच्छ गांव समृद्ध गांव* के अंतर्गत सभी पंचायत में स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक का नियोजन किया गया है। प्रत्येक घर में नीला और हरा डस्टबिन दिया गया है, कचरा संग्रहित करने के लिए पैडल रिक्शा एवं ई-रिक्शा उपलब्ध कराया गया है, जिसके व्यय की भरपाई उपभोक्ताओं के यूजर चार्ज से किया जाना है। डब्लूपीयू (अपशिष्ट संस्करण इकाई) के निर्माण की समीक्षा में पाया गया है कि 72 डब्लूपीयू का निर्माण शेष बचा है, 153 डब्लूपीयू का निर्माण कराया जा चुका है।
सामुदायिक सोख्ता निर्माण की समीक्षा में पाया गया की 8407 लक्ष्य के विरुद्ध 6790 सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है।
जीविका की समीक्षा में बताया गया कि भागलपुर जिले में 335474 जीविका दीदी सम्मिलित हैं एवं 28137 समूह कार्यरत है।
मनरेगा के द्वारा 82.43 प्रतिशत मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया है। मनरेगा द्वारा 56 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण भी कराया गया है और 64 पर कार्य प्रगति में है।
शिक्षा विभाग की समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2024- 25 के लिए अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण का लक्ष्य 198 है। 8 वर्ग कक्ष बनाया जा चुका है और 18 निर्माधीन है।
समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत विद्यालयों में 122 शौचालय का निर्माण कराया जाना है, जिनमें से 11 बनाया जा चुका है 51 पर कार्य प्रगति में है। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने बताया की 31 जुलाई तक सभी में काम शुरू हो जाएगा।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 2800 छात्रों का नामांकन के लक्ष्य के विरुद्ध 2752 छात्राओं का नामांकन किया गया है। बताया गया कि बिहपुर और गोपालपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन हेतु सीट उपलब्ध है।
समीक्षा के दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना एवं कौशल युवा कार्यक्रम की प्रगति संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण डीआरसीसी के प्रबंधक का वेतन स्थगित कर दिया गया है। सभी बीडीओ को विकास मित्र एवं आवास सहायक के माध्यम से आवेदन सृजित करने के लिए निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में भव्या, टेली कंसल्टेंसी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, एनसीडी स्क्रीनिंग, प्रसव पूर्व जांच पंजीकरण, परिवार नियोजन, पूर्ण टीकाकरण, ओपीडी एवं आईपीडी में मरीजों की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में एनआरसी में कुपोषित बच्चों को रेफर करने, परवरिश योजना के तहत अनाथ बच्चों को लाभान्वित करने की स्थिति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी ऐसा बच्चा जिसे इन योजनाओं का लाभ मिल सकता है, लेकिन संबंधित कर्मियों/ पदाधिकारी के लापरवाही के कारण छूट गया है, तो संबंधित कर्मी और पदाधिकारी बख्से नहीं जाएंगे।
बैठक में सामाजिक सुरक्षा, कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण की योजनाओं की समीक्षा की गई।
खेल विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में एक क्रिकेट का स्टेडियम बनना चाहिए इसके लिए वांछित जमीन 20 एकड़ की तलाश करने हेतु नगर निगम एवं सदर अनुमंडल को निर्देशित किया गया।
जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को सभी मुखिया जी के साथ बैठक कर खाली जमीन 115 * 95 मीटर पर खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
कृषि विभाग की समीक्षा में 15 जुलाई तक बीज वितरण शत प्रतिशत पूर्ण कर देने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान योजना की प्रगति में तेजी आ गई है।
बैठक में सहकारिता विभाग, लघु सिंचाई, पशुपालन विभाग की समीक्षा की गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि बीपीएल परिवारों को अनुदान पर 15000 रुपए का तीन बकरी दिया जाना है। इसके लिए सामान्य जाति के लाभुकों को तीन हजार रूपये जमा करना होगा और। एससी/ एसटी के लाभुकों को दो हजार रूपये जमा करना होगा।
बैठक में आपूर्ति विभाग की समीक्षा में ऑनलाइन राशन कार्ड के आवेदन का निष्पादन और
सभी उपभोक्ताओं का ई- केवाईसी 10 दिनों के अंदर कर लेने का निर्देश दिया गया।
उद्योग विभाग की समीक्षा में पाया गया कि पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के लिए दिए गए लक्ष्य में से अभी भी क्रमशः 19 एवं 68 आवेदन स्वीकृत करना शेष है।
पीएम विश्वकर्म योजना का प्रचार प्रसार मुखिया जी के माध्यम से करवाने हेतु निर्देशित किया गया। बताया गया कि 18 प्रकार के ट्रेड में 5% के ब्याज पर एक लाख रूपये का ऋण दिया जाता है जिसे 18 माह में लौटना है। पीएमएफएमई में 35% अनुदान दिया जाता है।
बैठक में चापाकल मरम्मती, मुख्यमंत्री पेयजल योजना ग्रामीण, सुल्तानगंज और कहलगांव में शवदाह गृह निर्माण, दाखिल ख़ारिज, जमाबंदी की स्थिति की समीक्षा की गई। बताया गया कि शाहकुंड अंचल में जमाबंदी में छेड़खानी की गई है। जिलाधिकारी द्वारा संदिग्ध जमाबंदी वाली जमीन की खरीद बिक्री एवं म्यूटेशन पर रोक लगा दी गई है।
बैठक में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई है।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को कार्यालय में अनुशासन का अनुपालन करने के निर्देश दिए, समय से कार्यालय पहुंचने ,कार्यालय में बैठने एवं समय से कार्य निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता सुश्री गरिमा लोहिया, संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, एडीएम एसके रंजन, महेश्वरी प्रसाद सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
संयुक्त निदेशक जन संपर्क,
भागलपुर।




0 comments: