भागलपुर ने लखीसराय को दो जीरो 2-0 से हराया*
संवादाता । फैजुल शेख
भागलपुर, 22 जुलाई 2024, खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चल रहे राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 15 बालक प्रतियोगिता के तीसरा दिन आज 22/07/24 का पहला मैच भागलपुर बनाम लखीसराय के बीच खेला गया। जिसमें भागलपुर ने लखीसराय को दो जीरो 2-0 से हराया। भागलपुर की ओर से पहले गोल जर्सी नंबर 10 सनी कुमार ने किया दूसरा गोल जर्सी नंबर 9 अर्जुन कुमार ने किया।
दूसरा मैच पश्चिमी चंपारण बनाम जमुई के बीच खेला गया। जिसमें जमुई ने पश्चिमी चंपारण को 2-0 से हराया पहला गोल जर्सी नंबर 88 रामलाल कुमार ने किया दूसरा गोल जर्सी नंबर 26 प्लांटी शूटआउट में किया।
तीसरा मैच पूर्णिया बनाम सारण के बीच खेला गया। जिसमें सरन ने पूर्णिया को 2-0 से हराया पहला गोल जर्सी नंबर 9 मुन्ना कुमार ने किया। दूसरा गोल जर्सी नंबर 8 आयुष कुमार ने किया। पूर्णिया के जर्सी नंबर 7 कृष्ण कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
चौथा मैच जहानाबाद बनाम कटिहार के बीच खेला गया जिसमें कटिहार ने जहानाबाद को 3-0 से हराया कटिहार की ओर से दो गोल जर्सी नंबर 9 विश्वनाथ सोरेन ने किया। एक गोल जर्सी नंबर 5 सोनू सूरन ने किया।
मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया।
संयुक्त निदेशक जन संपर्क,
भागलपुर।








0 comments: