जगदीशपुर में दिया अर्घ्य, लगे छठ मां के जयकारे घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया था, प्रशासनिक पदाधिकारी भी थे तैनात
जगदीशपुर भागलपुर बिहार
प्रखंड क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर रविवार की शाम और सोमवार की सुबह को अर्क देने के लिए काफी संख्या में छठ व्रती पहुंचे थे।
कोलानारायणपुर, कोलाखुर्द, अंगारी, सैनो, जामगांव, फतेहपुर, हढवा, कनकैथी जगदीशपुर, बैजानी, बेलनाथ महादेव मंदिर सलेहपुर शिवगंगा सहित सभी घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कहीं से किसी तरह की अनहोनी न हो, इसको लेकर सीओ सुजीत कुमार ,सूदन यादव के द्वारा प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई थी।
घाटों पर आपदा मित्र को एक दिन पूर्व तैनात कर दिया गया था। इसी के साथ छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। भागलपुर सलेहपुर के बेलनाथ महादेव मंदिर के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि छठ पर्व में आते ही एक एक माह पूर्व विशेष शिवगंगा में हम लोग छठ का अर्घ्य रूप से तैयारी हम लोग करते हैं। बड़े देते हैं। उन्होंने श्रद्धापूर्वक पर मां की ही धूमधाम से बेलनाथ महादेव मंदिर स्तुति की।


0 comments: