पिटाई के विरोध में दिनहाटा में डीवाईएफआई ने मशाल मार्च और नुक्कड़ सभाएं कीं.
पश्चिम बंगाल: युवा नेता शुभ्रलोक दास और दो वामपंथी युवा कार्यकर्ताओं यूसुफ अली पर सिताई में सोमवार रात को इंसाफ यात्रा के लिए प्रचार करने के बाद घर जाते समय कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इस घटना के विरोध में डीवाईएफआई दिनहाटा स्थानीय समिति ने आज दिनहाटा शहर में विरोध मार्च निकाला. इस दिन पांच प्रमुखों द्वारा यह जुलूस दिनहाटा स्थित सीपीआईएम पार्टी कार्यालय पहुंचा और वहां एक रोड मीटिंग का आयोजन किया गया. जुलूस की ओर से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गयी.
डीवाईएफआई नेतृत्व ने दावा किया कि सिताई में दिनहाटा के दो वामपंथी युवकों पर हुए हमले में तृणमूल का हाथ था. जमीन पर गिराकर पीटे जाने से डीवाईएफआई के दो नेता गंभीर रूप से घायल हो गये. सीताई अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को उन्नत इलाज के लिए दिनहाटा लाया गया और बाद में कूचबिहार अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवा नेता शुभ्रलोक दास ने सिताई थाने में हमलावरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
गौरतलब है कि डीवाईएफआई की इंसाफ यात्रा तीन नवंबर को कूचबिहार से शुरू हो रही है. इस कार्यक्रम की सफलता का आह्वान करते हुए डीवाईएफआई ने आज शाम सीताई चौपथी इलाके में एक रोड मीटिंग की. ये दोनों युवा नेता इस बैठक के वक्ता थे. उस दिन मुलाकात के बाद वे दोनों दिनहाटा के लिए रवाना हो गये. आरोप है कि सिताई विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल विधायक जगदीशचंद्र वर्मा बसुनिया के बेटे कुंतल वर्मा बसुनिया ने सिताई के श्योराटाला पेट्रोल पंप के सामने इन दोनों युवा नेताओं का रास्ता रोका.
डीवाईएफआई के कूचबिहार जिला सचिव सुधांशु प्रमाणिक, अध्यक्ष शंभू चौधरी और जिला लोकतांत्रिक आंदोलन के नेता अनंत रॉय ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और अनुकरणीय सजा की मांग की।


0 comments: