आज गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा रोड में करवा चौथ व्रत
कथा के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक खेमचंद बच्यानी' अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह सचिव बलबीर सिंह कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह के द्वारा गुरुद्वारा परिसर में करवा चौथ व्रत की कथा हुई जिसमें मुन्नी कौर ,दलजीत कौर, हरदीप नागपाल, स्वामी स्वाती नागपाल, पिंकी पाहवा, निकिता सोढ़ी, हेमा जश्नानी, उमा अंबा, कशिश बच्यानी. प्रिया नागपाल. कोमल जश्नानी .हिना कौर. सोनाली सरीन, राम कौर, स्नेहा नागपाल, प्रिया ,शालू सरीन, खुशबू सरीन आदि महिलाओं ने व्रत कथा की!


0 comments: