आज दिनांक 19/11/2023 आगामी महापर्व छठ के संदर्भ में सफाई व्यव्स्था को लेकर महापौर महोदया द्वारा शहर
के 3 घाटों निरीक्षण किया गया(दिगम्बर सरकार घाट,दीपनगर घाट,नया बाज़ार घाट) ।यह निरीक्षण कार्यक्रम उपमहापौर महोदय,अंग सेवा समिति के सोनू घोष,ठाकुर मोहित सिंह,राजेश टंडन,सम्मानित पार्षदगण संजय सिन्हा, कुमकुम देवी, निगम कर्मचारी आदि के सहभागिता में संपन्न हुआ ।आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ में किसी भी प्रकार की कठिनाई छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को ना हो इसके लिए महापौर महोदया ने घाटों का जायज़ा लिया तथा उचित दिशा निर्देश दिए जिसमें घाटों का सौंदर्यकरण हेतु जेसीबी से मिट्टी काटने के बाद स्लोप बनाकर दलदल वाले स्थानों पर बालू एवं पूआल बिछाकर पूजा योग्य बनाया जाए एवं अधिक गहराई वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग किया जाय, रोशनी एवं जलापूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था रहे, ब्लीचिंग, चुना, आदि के निरंतर छिड़काव हो। सभी तीनों घाट की सुदृढ़ स्थिति को देखने के पश्चात महापौर महोदया द्वारा सभी समिति के सदस्यों के कार्य की काफी सराहना की गई।


0 comments: