वेलफेयर एसटी हॉस्टल संख्या- तीन में रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 10 नवंबर तक छात्र कर सकते हैं आवेदन।
भागलपुर। राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या - 03 के अधीक्षक डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की स्नातकोत्तर कोटि में शैक्षणिक सत्र समाप्त होने के उपरांत रिक्त हुए पांच सीटों के लिए मौजूदा सत्र के पीजी के विभिन्न विषयों में नामांकित एसटी समुदाय के छात्र हॉस्टल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया की आवेदन फॉर्म छात्रावास में उपलब्ध है। इच्छुक छात्र अपने संस्थान के प्रधान से आवेदन अग्रसारित कराकर 10 नवंबर तक अंतिम रूप से छात्रावास में जमा कर सकते हैं। मेधा सूची के आधार पर नामांकन की कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएँगे। पीजी के छात्र उपलब्ध नहीं होने पर स्नातक सेमेस्टर वन के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। छात्रावास अधीक्षक ने बताया की स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा दे चुके छात्रों को भी हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है। जल्द ही स्नातक के रिक्त सीटों पर भी छात्रावास में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इधर, अधीक्षक डा दिनकर ने गुरुवार को छात्रावास का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने छात्रों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने बताया की छात्रों की समस्याओं को लेकर वे जिला कल्याण पदाधिकारी को अवगत कराएंगे।

0 comments: