लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान
पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के पूर्व दिवस पर उन्हें स्वच्छांजलि के साथ श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया।
संस्था के सदस्यों द्वारा स्थानीय लाजपत पार्क की सफाई में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक श्रम दान किया गया। इस कार्य में रॉयल लायंस का सहयोग पार्क में उपस्थित लोगों ने भी बड़े उत्साह के साथ किया।
इस अवसर पर रॉयल अध्यक्ष प्रशांत सुचंती, दिव्यांश अग्रवाल, विनोद साह, विशाल बाजोरिया, विक्की खेतान, रितेश सहेला, ब्रजेश अग्रवाल, वैभव बजाज, बिनीत अग्रवाल, राजेश जैन, निकिता सुचंती, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया एवं अन्य उपस्थित थे।


0 comments: