होर्षोउल्लास के साथ मनाया गया महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती
बापू संपूर्ण मानव जाति को मानवता का पाठ पढ़ाया
बांका बिहार
अमरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय अमरपुर में कांग्रेस के महासचिव एवं इंटक जिला मंत्री सोनू झा व सचिव सुभाष यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर होर्षोउल्लास के साथ पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वहीं, कांग्रेस महासचिव एवं इंटक जिला मंत्री सोनू झा ने अपने संबोधन में कहा कि आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू संपूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया, बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाया। आगे कहा कि गांधी जी चाहते थे समाज में किसी के साथ धर्म व जाति के आधार पर भेदभाव ना हो। सबके साथ समान व्यवहार हो। महिलाओं का सम्मान हो। उन्होंने छुआछूत जैसी बुराइयां के प्रति लगातार आवाज उठाई। हरिजन उत्थान के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया, और वह खुद हरिजन बस्ती में रहने लगे। इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी सिंटू दास, पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, मंगल सिंह, मनोज सिंह, रामकृष्ण यादव, विकास यादव, अजीत मंडल, मदन कुमार एवं सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


0 comments: