कांग्रेस इंटक का कैंडल मार्च: बक्सर नॉर्थ- ईस्ट ट्रेन हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि।
________________________
कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में कैंडल जलाकर बक्सर के रघुनाथपुर के पास बुधवार को हुए नॉर्थ- ईस्ट ट्रेन हादसे में मारे गए मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर कैंडल जला गुरुवार को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च चौक से सैंडिस कंपाउंड झंडातोलन स्थल तक निकल गया।इस हृदयविदारक घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए तथा घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की प्रार्थना की गई। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा- बिहार के बक्सर में ट्रेन की डिब्बे पटरी से उतर जाने की खबर बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि मृतक एवं घायल परिजनों के साथ कांग्रेस पार्टी एवं देश का नागरिक इस दु:ख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है। प्रदेश अध्यक्ष ने बक्सर कांग्रेस इंटक टीम के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से राहत एवं बचाव अभियान मे सहयोग देने की आग्रह की है।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रवक्ता सह महामंत्री मंटू यादव, डॉ विश्वजीत कुमार, दिलीप कुमार ,मीडिया प्रभारी सिकंदर चौधरी, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार, विवेक कुमार,रविंद्र कुमार, गणेश पासवान, हर्षित पासवान ,अरुण मंडल,जगदीश झा, अधिवक्ता प्रमोद उपाध्याय रितेश कुमार,अमरिंदर सिंह,विवेक कुमार, रवि कुमार दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


0 comments: