भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर 1 अक्टूबर 2023 आज परबत्ती के सामुदायिक भवन में स्किल डेवलपमेंट के
तहत ट्रेनिंग और जॉब के बारे में युवक, युवतियों और उनके अभिभावकों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम सामाजिक संस्था जनप्रिय के बैनर तले हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन द्वारा के द्वारा दिया गया।
हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन के अमलेश ने कहा वर्तमान दौर में स्किल डेवलपमेंट युवाओं के रोजगार के लिए एक बेहतर विकल्प है। देश मे कई प्राइवेट संस्थान है जो समय समय पर कई तरह के स्किल डेवलपमेंट कोर्स चलाते हैं। स्किल डेवल्पमेंट की पढ़ाई के लिए शार्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं जिनकी समय सीमा तीन महीने से छह महीने के बीच की होती है।
जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा जो भी काम हम करते हैं उसमें बेहतर होना ही स्किल डेवलपमेंट है। जैसे खाना पकाना, पढ़ना, लिखना, खेलना और कोई भी दूसरे हुनर को उसे पूरे मन लगन और मेहनत से, प्रॉपर ट्रेनिंग और पढ़ाई से अपने हुनर को बेहतर बनाना, ये ही है स्किल डेवलपमेंट।
उक्त अवसर पर नशा विमुक्ति केंद्र के अमरेश कुमार सिंह, मो हनजला अशरफी, इकराम हुसैन शाद, जयशंकर प्रसाद, बाबूलाल कुमार पासवान, सौरभ शर्मा, संगीता कुमारी, विशाल राज, अमरजीत कुमार, मिथुन कुमार, सुमन कुमारी, निशा कुमारी, पूनम कुमारी, संध्या रानी, राहुल कुमार, प्रीति कुमारी, कंचन कुमारी, रेखा देवी, गुंजा कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित आदि उपस्थित हुए।
गौतम कुमार
निदेशक
जनप्रिय भागलपुर


0 comments: