ईआर/मालदा डिवीजन
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता:25.09.2023
- साहिबगंज के एक रेलवे कर्मचारी को सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया
आज दिनांक 25.09.2023 को श्री विकास चैबे, मंडल रेल प्रबंधक/मालदा ने साहिबगंज के श्री पवन कुमार को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया।
सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उनकी सराहना करने तथा जीवन बचाने और बड़ी विफलताओं को रोकने के लिए मालदा मंडल द्वारा हर पंद्रह दिन/पखवाड़े में सुरक्षा पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
साहिबगंज के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के अधीन ट्रैक मेंटेनर-III श्री पवन कुमार को अप्रिय घटनाओं को रोकने और ट्रेन परिचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति प्रमाणपत्र और अनुकरणीय सुरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।
डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि इस पुरस्कार समारोह का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना के रूप में कर्मचारियों को प्रेरित रखना है।
इस अवसर पर श्री शिव कुमार प्रसाद/अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री राकेश रंजन/वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी, श्री नीरज कुमार वर्मा/वरिष्ठ मंडल अभियंता/समन्वय और मालदा मंडल के अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।


0 comments: