जनता के विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकपा का प्रदर्शन
भागलपुर जिला के सनहौला प्रखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद के अवाहन पर सन्हौला प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भाकपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड इरशाद आलम ने किया राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सन्हौला को मांग पत्र सोपा गया जिसमें मुख्य मांगे देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर रोक लगाने किसानों का कृषि लागत का ढाई गुना समर्थन मूल्य देने बेरोजगारों को काम नहीं तो बेरोजगारी भत्ता ₹10000 मासिक भत्ता देने किसान और मजदूरों को ₹10 हजार मासिक पेंशन देने सभी पेंशनधारी वृद्धा दिव्यांग विधवा पेंशन धारी को ₹5000 महीना पेंशन देने सन्हौला अंचलाधिकारी को बर्खास्त करने दाखिल खारिज काबिल लगान में घूसखोरी बंद करने भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने वंचित गरीबों को राशन कार्ड शीघ्र देने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि चार लाख रुपया करने सन्हौला अंचल के महियामा गेरूआ नदी में चेक डैम माधोपुर के पास पत्नी बांध के पास गैहिरा नदी मे छिटका का निर्माण करने छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति पोशाक प्रोत्साहन राशि शीघ्र देने सन्हौला अंचल के सिकमी बटाईदार कायमी रैयत घोषित करने आदि मांगों को लेकर समर्थन में सैकड़ो कार्यकत्ताओ ने गगन भेदी नारे लगाए भाकपा बिहार राज्य परिषद के सदस्य एवं ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन ने कहा कि केंद्र की सरकार जन विरोधी है यह अडानी अंबानी पूंजीपतियों की गुलाम सरकार है केंद्र की सरकार देश में बढ़ती बेरोजगारी महंगाई पर रोक लगाने में सक्षम नहीं है उल्टे देश की संपत्ति को गिरवी रखने का काम कर रही है नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है देश में जाति और धर्म के नाम पर उन्माद फैलाया जा रहा है महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर हत्या हो रही है देश को नए दिशा दिखाने वाला अच्छे पत्रकार अच्छे लेखक कवि को जेल के अंदर में बंद किया जा रहा है यह सरकार तमाम लोगों को ठगने का काम किया है इसलिए आने वाले 2024 में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का अवाहन किया भाकपा जिला परिषद सदस्य कामरेड ब्रह्मदेव सिंह यादव ने कहा कि यह सरकार डपोर शंखी की सरकार है जुमले की सरकार है देश की जनता बिवस और लाचार है जो अधिकार पूर्व में किसानों मजदूरों को मिला था वैसे जनहित में बने कानून को समाप्त करने का काम किया है जिससे देश में बेकारी लाचारी बढ़ रहा है लोग आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं आत्महत्या करने पर विवश हो रहे हैं ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया इस सभा को संबोधित करने वाले कामरेड मिहिकालाल यादव अंचल मंत्री सहायक अंचल मंत्री कामरेड तिलकधारी पासवान कामरेड बृजभूषण सिंह कॉमरेड इरशाद आलम के अलावा कामरेड मनमोहन मस्ताना हदीस खातून सतनारायण साह भुदेव दास रमेशचंद्र सिंह सदिकलाल सिंह आदि ने संबोधित किया इसके अलावे सैकड़ो भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे!


0 comments: