नये प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक/पूर्वी रेलवे*
कोलकाता, 04 सितंबर, 2023:
श्री राम धन मीना, आईआरटीएस '90, ने 04.09.2023 को प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक/पूर्वी रेलवे का कार्यभार संभाला है।
उन्होंने एम.फिल. किया है.
राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से।
उनके पास ट्रेन संचालन और माल ढुलाई प्रबंधन का काफी अनुभव है।
पूर्वी रेलवे में शामिल होने से पहले, उन्होंने मुख्य परिवहन योजना प्रबंधक, मुख्य माल परिवहन प्रबंधक के रूप में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है और पश्चिम मध्य रेलवे में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के रूप में तैनात थे।


0 comments: