जिला शांति समिति, भागलपुर
भागलपुर बिहार
आज दिनांक 04-08-2023 को जिला शांति समिति, भागलपुर के तत्वावधान में अनुमंडलीय सभागार में होन्ट्रल मोहर्रम कमिटि, श्री श्री 108 विषहरी महारानी केन्द्रीय पूजा समिति श्री - श्री 108 दुर्गा पूजा महासमि
काली पूजा महासमिति के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री, सहित तमाम पदाधिकारीगण शामिल होकर भागलपुर में अमन चैन, शांतिः- सौहार्द को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की। प्रेसवार्त्ता का संचालन दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार घोष "सोनू" ने किया, धन्यवाद ज्ञापन विषहरी पूजा केन्द्रीय समिति के कार्यकारी - अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने किया।
इस अवसर पर विषही पूजा समिति के अध्यक्ष भोला कुठ मंडल मे मोहर्रम के दिन अखाड़े निकलने के उपरान्त जो परपात्री समाज में देर रात्रि में जो काली स्थान में घटना घटित हुई वह काफी निन्दनीय है, जिन्होंने इस तरह का घिनौना अपराध शहर के सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है चिन्हित कर दोपी को सजा दी जाय। दो को समुदाय के संबंध की प्रागड़ता बनी रहे हमलोग कृत संकल्पित हैं
सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटि के कार्यकारी अध्यक्ष वर्दी खान ने कहा कि अगर अखाड़ा द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है तो उसे प्रभासन चिन्हित करता है तो उसे मुहर्रम कमिटि काली सूची में डालेगी एकही अपील होगा कि "दोषी वस्सा नहीं जाय, निर्दोष को फँसाया नहीं जाय। वार्ड पार्षद नेजाइत अंसारी ने कहा कि सारे अखाड़े शांति पूर्वक निकल चुके थे वहाँ पर पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, वीडियोग्राफर, C.C.T.V. ड्रोन आदि या तो किस परिस्थिति में मंदिर का फाटक, घंटी वगैरह किसने तोड़ा वैसे लोगों को चिन्हित करे प्रभासन।
काली पूजा महासमिति के संरक्षक भगवान यादव ने कहा कि 1989 को जब हमलोगों ने भुला दिया था, विषही पूजा से राम-रहीम का मिलन करवाकर सम्मानित किया ताकि एउता बरकरार रहे। अहंकार से संसार- जीता नहीं जा सकता, संस्कार से संसार जीता जा सकता है। किसी भी कीमत पर एकता संप्रदाय को बिगड़ने नहीं देंगे।
भोला खान ने कहा कि दोषी बढ़ता नहीं नाम निर्दोष को फैलाया नहीं जाय हम लोगों की एकजुटता देख कर चंद लोगों को पेडू में दर्द तकलीफ हो रही है ऐसे मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे। दोषी चाहे मेरा बेरा क्यों ना हो सजा जरूर दिलाएँ।बिहार बंगाली समिति के अध्यक्ष तरुण घोष ने अपील किया कि 1. जॉच विपक्ष दरवाकर दोषी को पकड़ा जाय, आने वाले पर्व पूजा में भांति पूर्वक, दरों का परिचय है। ताकि माहौल खुशनुमा लौटाई पूर्ण हो।
'दुर्गा पूजा महा समिति के महामंत्री जयनन्दन आचार्या ने कहा कि शहरव समाज में शांति बनी रहे प्रशासन अपने तंत्र विवेक से दबोचें, अफवाह पर ना जाँच |
शांति समिति सदस्य विनय सिन्हा ने ऐसी करतूत करने वाले अपएची को दण्डित करने की अपील की।
दुर्गा पूजा महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष भन्दैया लाल ने भी भांति सद्भाव की अपील की।
परपत्री से आई बहन भांति इत रेपुसिंह ने अपने उद्गार मैं कही कि घटना 3 बजे सुबह की है जिन्होंने राजनीति की कोशिश की है वो सफल नहीं होने देंगे पर पत्नी समाजा भी कहता है कि जो प्रभासन निष्पक्ष जाँच कर करेगा कर मान्य होगा।
सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटि के सह संयोजक तभी अहमद जावेद ने अघ कि अमन गांति का जो माहौल बना है वह यथावत बना रहे अफवाद पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
जियाउल हक ने कहा कि हम अपनी जान की दुश्मन को जान कहते हैं मोहब्बत के मिट्टी को हिन्दुस्तान देते हैं " मोहरम सेन्ट्रल कमिटि 40 के सह संयोजक जुम्मन अंसारी ने कहा किहर, पर्व त्योहार में अपना त्या परिवार छोड़कर शहर में लगे रहते हैं दुश्मन के लिए तलवार हैं हम, अमन के लिए दिलदार है हम "
इस अवसर पर समय कुठ घोष सोनू ? कहा कि हाल के बीते दिनों मैं जो परवानी में हुई वो जितनी निंदा की जाय कम है, शांति समिति की जिम्मेदारी है कि पूरी जानकारी लेकर अतिशीघ्र वरीय पदाधिकारी एवं गृह सचिव, मुख्य सचिव से भांति समिति मिलेगी।
प्रेस वार्ता में मोल फैज, महबुक आलम, अशोक यादव, भाग शंकर राय, मजर हुसैन, इस माईल रोहित नन्दन आचार्य, कोण सिकन्दर, दीपक कु यादव सहित अनेकों ने एक स्वर में कहा "दोषी को बक्सा नहीं जाय निर्दोष को फँसाया नहीं जाय "
प्रदीप कुमार जयनन्दन आचार्य रेणु सिंह।

0 comments: