ईआर/मालदा डिवीजन
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता : 07/08/23
आज दिनांक 07.08.23 को श्री विकास चैबे, डीआरएम/एमएलडीटी ने गोड्डा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्री नितेश कुमार को टर्मिनल प्रबंधन और बेहतर टर्मिनल डिटेंशन में उत्कृष्टता के लिए
सम्मानित किया।
गोड्डा स्टेशन पर रेक डिटेंशन पहले 18 घंटे होता था, जो अब घटकर 7 घंटे हो गया है.
टर्मिनल के उत्कृष्ट प्रबंधन के कारण टर्मिनल स्टेशन पर रेलवे रेक का न्यूनतम अवरोधन संभव है।
यदि कोई टर्मिनल स्टेशन कुशलता से काम करता है, तो यह मंडल की दक्षता के साथ-साथ ज़ोन के विकास को भी दर्शाता है।
डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि श्री नितेश कुमार ने सराहनीय काम किया है और उनके द्वारा दिखाया गया ऐसा प्रबंधन दूसरों को प्रेरित करेगा और सुचारू ट्रेन परिचालन की सुविधा प्रदान करेगा।


0 comments: