आज 24 अगस्त 2023 की शुभ संध्या मैं भागलपुर के रॉयल दरबार के हाल में लोकल जॉब समाधान वेबसाइट के शुभ आरंभ के उपलक्ष में संस्था के संस्थापक महोदय मोहम्मद ताबीज जी ने पूरे मन भाव से शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिंहi जी को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया इस कार्यक्रम के उद्घाटन का उद्देश्य यह रहा है कि जितने भी युवा वर्ग के लोग हैं जिन्हें भी किसी प्रकार की नौकरी चाहिए वह इस प्लेटफार्म पर आकर ले सकते हैं जो की एक बहुत बड़ी बात साबित होने जा रही है कार्यक्रम में शहर की मेयर साहिब डॉक्टर वसुंधरा लाल मैडम उपस्थिति रही, उपमेयर साहब डॉक्टर सलाउद्दीन अहमद साहब उपस्थित रहे और शहर के युवा वर्ग के लोकप्रिय पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा जी एवं पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर जी और तमाम सभागार में मौजूद भाई बंधु गण एवं मीडिया गण सभी ने इस कार्य हेतु लोकल जॉब समाधान के संस्थापक मोहम्मद ताबीज भाई को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं अर्पित की है मुझे विश्वास है कि इस प्लेटफार्म के जरिए युवा वर्ग के लोगों को अवश्य समाधान प्राप्त होगी l


0 comments: