ब्लॉक संख्या एक के ओकराबाड़ी ग्राम पंचायत के छोटालीमारी इलाके में स्वास्थ्य केंद्र आवासों के समग्र निर्माण की खराब गुणवत्ता की शिकायत की गई थी।
पश्चिम बंगाल: क्षेत्र के निवासियों की ओर से दिनहाटा नंबर 1 के ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को सार्वजनिक हस्ताक्षर वाला एक प्रतिनिधिमंडल पहले ही दिया जा चुका है। लेकिन आरोप है कि अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
घटना के विवरण के अनुसार, दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 के ओकराबाड़ी ग्राम पंचायत के छोटा फोलिमारी इलाके में कुछ समय पहले उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए एक मकान का निर्माण शुरू हुआ था. लेकिन इलाके के निवासियों ने शिकायत की कि घर बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्री बहुत खराब गुणवत्ता की थी। हालांकि संबंधित ठेकेदारों को क्षेत्रवासियों द्वारा सूचित किया जा चुका है, लेकिन वे क्षेत्रवासियों की बातों पर ध्यान दिए बगैर अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। तब क्षेत्रवासियों को मजबूर होकर लोगों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी को सौंपना पड़ा.
क्षेत्र के निवासी अमीनुर्रहमान, अयनल हक, अब्दुल सत्तार व अन्य ने बताया कि दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 ओकराबाड़ी के छोटे फोल्लीमारी उपस्वास्थ्य केंद्र का मकान बनाने का काम चल रहा है. लेकिन घर बनाने में इस्तेमाल की गई ईंट, रेत और सीमेंट निम्न गुणवत्ता की है। यदि संबंधित ठेकेदार को बताया भी जाए तो वे क्षेत्रवासियों की बातों को कोई महत्व नहीं देते। इसलिए मामले की सूचना ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई है। उनके मुताबिक अगर इसके बाद भी अधिकारी इस मामले पर ध्यान नहीं देते हैं तो मालूम हो कि वे बड़े आंदोलन पर उतरेंगे।


0 comments: