दिना
T ने भागलपुर शहर में बढ़ती ठंड को देखत हुए .गरम कपड़ों के साथ मीठे चावल का वितरण किया गया
ARHUM TRUST ने भागलपुर जिला में बढ़ते ठंड को देखते हुए भागलपुर शहर में गरीब और ज़रूरत मंदों लोंगो के बीच में गरम कपड़ों का वितरण किया गया, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने बताया की हर वृर्ष हम अपनी अरहम ट्रस्ट संस्था से गरीबों और ज़रूरत मंद लोगों में कंबल का वितरण करते आरहे हैँ, लेकीन इस बार हम कंबल के साथ गर्म कपड़े भी बाँटने का किया है क्योंकि बहुत सारे ऐसे ज़रूरत मंद लोग हैँ जिनके पास इस कड़कती ठंड में खुद के साथ परिवार के लोगों के जिस्म को ठंड से बचाने के लिये गर्म कपड़े नहीं होते हैँ,जिस की वज़ह से उनको ठंड से दो चार परेशान होना पड़ता है,अरहम ट्रस्ट ने कंबल के साथ इस बार बच्चे छोटे बड़े बूढ़े महिलाओं के लिये अलग अलग तरह के गरम कपड़ों का वितरण किया है , जिस में काफ़ी संख्या में लोगों के बीच स्वेटर, शाल, पायजामा,जैकेट,बच्चे के कपड़े बांटा गया,गरम कपड़े के साथ सभी ज़रूत मंदों में मीठा चावल भी वितरण किया गया, चेयरमैन रिज़वान खान ने कहा की हम पुरे ठंड भर इसी प्रकार से गरम कपड़ा का बाँटने वितरण करने का काम जारी रहेगा,
रिज़वान खान चेयरमैन
अरहम ट्रस्ट
भागलपुर


0 comments: