वज्रपात से महिला की मौत धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत दातीन गांव निवासी50 वर्षीय महिला उषा देवी की ठनका गिरने से मृत्यु हो गई मृतक उषा देवी और उनके पति महावीर यादव दोनों पर्सनल काम को लेकर कुछ ऑनलाइन कराने के लिए बिजयहाट जा रहे थे इसी दौरान रिमझिम बारिश होने लगी और बारिश से बचने के लिए बिजयहाट के पहले बिजली घर पड़ता है वहीं बारिश से बचने के लिए आमगाछ के पास रुक गए तभी जोर-जोर से बिजली कड़कने की लगी और उसी जगह पर वज्रपात हो गया वज्रपात के दौरान उषा देवी की मौके पर ही मौत हो गई और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए उनके काम से भी खून निकलने लगा ग्रामीणों को सूचना मिलते ही आनन-फानन में सभी लोगों ने उठाकर बिजयहाट लाया और बेहतर इलाज के लिए धोरैया सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया वही दातीन स्कूल के शिक्षक द्वारा बताया गया कि मृतिका उषा देवी दातीन स्कूल में रसोईया का काम करती थी वही मौके पर धोरैया थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद राय को सूचना मिलते ही धोरैया प्रशासन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और सबको पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया
बांका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट


0 comments: