भागलपुर
मैं भुवनदास पिता स्वर्गीय राम कृष्ण दास सचिन मखदूम शाह दरगाह लेन मस्कन्द वार्ड 01 थाना नाथनगर जिला भागलपुर का स्थायी निवासी हूँ। मेरी शादी विगत 2007 में हुई है जिससे मुझे एक लड़का और दो लड़की प्राप्त है। मेरा पुत्र सुनीत कुमार उम्र 13 वर्ष पुत्री D सोनाची कुमारी उम्र 7 वर्ष एवं एक अंशु कुमारी 2 वर्ष की है। दिनांक- 15/07/22 को समय मेरे दोनो पुत्री के साथ जेवर दोनो लेकर कहीं चली गयी है। मेरी 32 वर्ष जिसको हमलोग एवं जेवरात एवं कपड़ा पत्नी किरण देवी उम्र सगे संबंधी से काफी खोजबीन लिया परन्तु कुछ यहां नही चला। मेरी पत्नी अपने साथ मोबाइल भी लेकर सभी है। जिसका नं- 7764801957 है। और नाथनगर थाना में आवेदन देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना फोन लगता है और ना ही बात हो पा रही है सिर्फ बोला जा रहा है कि 2000 किलोमीटर दूर पर है उसका लोकेशन ट्रैक कर लिया गया है लेकिन अभी तक ऐसा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जो कि मेरी पत्नी और दोनों बच्चे मिल जाए जबकि इस आवेदन को 18/7 2022 को नाथनगर थाना में दिया गया लेकिन कोई भी अभी तक कार्रवाई नहीं की गई सिर्फ बोला जाता है आपका केस को देखा जा रहा है जबकि इस इसकी सूचना भागलपुर के डीआईजी महोदय को भी आवेदन के रूप में दिया गया एसएसपी लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और मुझे बेहोशी का टेबलेट सुबह 4:00 बजे दोनों बच्चों के साथ कहीं निकल गई।
भूवन दास दि०- 18/07/22


0 comments: