भागलपुर,दिनांक:03.09.22
आज दिनांक 03-09-22 को डॉ उमेश शर्मा, सिविल सर्जन, भागलपुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहकुंड में *“मॉडल मेटरनिटी वार्ड”* का उद्घाटन किया गया यह वार्ड पूर्णतः वातानुकूलित है एवं अन्य कई प्रकार की मुलभुत सुविधाओं से लैस है। इस वार्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है की सभी मरीजों के प्रायवेसी हेतु बेड की बीच में पार्टीशण किया गया है एवं अभिभावकों के बैठने हेतु बेड के समीप कुर्सी लगाई गई है जिससे मरीजों एवं अभिभावकों को काफी सुविधा होगी तथा प्रसव के दौरान प्रसव पीड़ा के बाद इस तरह के सुविधाओ से सुसज्जत वार्ड में शिफ्ट करने से महिलाओं को काफी अच्छा वातावरण मिलेगा एवं निश्चित तौर पर राहत महसूस होगी
प्रसव पश्चात् परिवार नियोजन एवं स्तनपान से संबंधित जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के IEC लगाया गया । इस अवसर पर डॉ जय प्रकाश सिंह, प्र० चि० पदा०, मो० फैजान आलम अशर्फी, जिला कार्क्रम प्रबंधक, डॉ प्रशांत, कुमार रोहित, प्र० स्वा० प्रबंधक एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।


0 comments: