4 सितंबर 2022 दिन रविवार को भागलपुर के मुन्दिचक दुर्गा स्थान के पास आरव फाउंडेशन और देवर्षि प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेदिक संस्थान के सहयोग से विशेष मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर अमित आर्य ( चौरसिया ) ने विभिन्न मरीजों का जाँच एवम विभिन्न पद्धतियों द्वारा उपचार प्रदान किया और सभी को उचित खान -पान और डायट प्लान का जानकारी दिया .
डॉक्टर अमित आर्य द्वारा सभी को प्राकृतिक संसाधनों और पद्धतियों द्वारा हमेशा जन सामान्य को लाभ देने का वचन दिया गया |


0 comments: