जीवन जागृति ने बच्चों के लिए ओबेसिटी कोंट्रोल कैंप लगाया
*****
एक साल तक प्रत्येक माह आए हुए बच्चों का होगा परीक्षण
***
आज जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर के द्वारा देबू बाबू धर्मशाला में स्कूली बच्चों के लिए ओबेसिटी कंट्रोल कैम्प यानि बच्चों में मोटापा कम करने हेतु कैंप किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व विभागाध्यक्ष जेएलएनएमसीएच डॉ आर के सिंहा ने किया। डॉ सिंहा ने कहा कि जीवन जागृति यह कैंप अनूठा है इससे सामाज में जागरुकता बढ़ेगी और मोटापे से त्रस्त बच्चे को अवस्य लाभ होगा।कैंप में चार तरह चिक्सिको की टीम बनाई गई शिशुरोग विशेषज्ञों ने सभी को जांचा और विशेष तौर पर यह देखा कि बच्चे में मोटापा किसी बीमारी के वजह से तो नहीं हुआ है।डायटिशियन समूह ने उम्र लंबाई और नापे गए वजन के हिसाब से उसका बी एम आई निकाल कर उसे नॉर्मल ओवरवेट एवम ओबेसिटी ग्रुप में वर्गीकृत किया गया । सभी बच्चों को एक एक कर उनके खाने के रुप रेखा को समझा गया और तद्नानुसार उन्हे खाने के संबंध में आवस्यक निर्देष दिया गया। उन्हें एक चार्ट भरने के लिए कहा जिसमे अगले एक सप्ताह के खाने का डिटेल भरने कहा गया। फिजियोथेरपी समूह ने बताया कि उसे किस तरह से अपने एनर्जी को बर्न करना चाहिए और रोज कम से कम एक घंटे सारिरिक व्यायाम करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को को इसके लिए कई टिप्स दिए। मानसिक रोग विषेशज्ञ ने मोटापे से बच्चों के मन पर क्या असर पड़ा है। उन्होंने पांच बच्चों में मानसिक विकार मिला जिसे उन्होंने उससे निपटने के कई टिप्स दिए। अर्वेदिक चिकित्सिका डॉ कृष्ण सिंह ने कहा कि आयुर्वेद के तहत आहार में अनुशासन एवम ऋतु के हिसाब से खान पान करना चाहिए साथ ही इसमें व्यायाम और योग का विशेष महत्व बताया गया है और मोटापे का ईलाज भी है।वहीं डॉ स्नेह ने बच्चों के जिद्द पर ऑल्टरनेट खाने की चीज बताई साथ ही कहा की मोबाइल से डिस्कनेक्शन और अपनों से कनेक्शन ही मोटापा घटाने का मूल मंत्र है
संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि मै एक शिशु रोग विशेषज्ञ हुं और आए दिन अत्यधिक वजन के बच्चों में कई परेशानियों को देख कर इस पर कार्य करने का मन बनाया। जबकि इस पर आम तौर पर लोगों की चिंता नही रहती है लिकिन देश में 15प्रतिशत बच्चे मोटापे के शिकार हैं और चीन के बाद भारत का दुनिया में दूसरा स्थान है। ऐसे में ऐसा कैंप जागरूकता के साथ मोटापे को नियंत्रित करने में सहायक होगा। मै चाहता हुं कि अन्य शहरों में भी इस तरह का कैंप अन्य संस्थाएं लगाए।स्कूल के प्रिंसिपल ऐसे बच्चो जिनके वजन ज्यादा है उन को विशेष रुप से खेल कूद में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करे और सरकार को भी इस ओर ध्यान देने की जरुरत है। इनका व्हाट्सएप ग्रुप बनायेंगे और हमारी टीम इन पर नज़र रखेगी।हम लोग प्रत्येक माह इन बच्चों को बुलाएंगे और डाइट, योगा फिजिकल ऐक्टिविटी एवम मोबाइल का आदत छुड़ाने पर अलग से प्रशिक्षित करेंगे
आज इस कैंप में कुल 32बच्चे अपने माता पिता के साथ आए । इसमें से 3 बच्चे का बीएमआई नॉर्मल था 9बच्चे ओवरवेट थे जबकि 20बच्चे ओबेसिटी के परिधि में पाए गए।ज्ञातव्य हो कि बीएमआई 18.5से 24.9नॉर्मल,25से 29.9 ओवरवेट 30 से उपर ओबेसिटी के परिधि में आते है। बच्चों का ब्लड शुगर मुफ्त किया गया जबकि मोटापे से सम्बन्धित अन्य कुछ जांच आधे दाम में पैथ काइंड ने किया
डायटिशियन में डॉ पूनम शर्मा, डॉ फौजिया डॉ शांभवी मौजूद हुई। शिशुरोग विषेशज्ञ में डॉ आर के सिंहा डॉ राकेश कुमार डॉ सोनम, फिजियो थेरेपिस्ट में डॉ प्रणव डॉ राजीव, डॉ ओम नाथ भारती ,सायकिएट्रिस्ट में डॉ पंकज मनस्वी आयुर्वेद से डॉ कृष्णा मौजूद हुई। इनके अलावा डॉ आर पी जायसवाल डॉ स्नेह कृति उपस्थित हुई। कार्यक्रम के संयोजक राज सिंह एवम सहसंयोजक दीपक कुमार थे। संस्था के सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह अरुणिमा सिंह,सुमिता सिंह विनिता साह, संगीता साह सुनील सिंह , संबित कुमार राकेश माही ईत्यादि लोग उपस्थित हुए
:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी


0 comments: