बिहार / मुजफ्फरपुर
जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर के सचिव श्री संदीप अंगनिहोऋी ने दिनांक 12.11.2022 को होने वाली लोक आदालत को लेकर एडीआर भवन, व्यवहार न्यायालय में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ बैठक की।
उन्होंनें बताया कि 12 नवम्बर को फिर से एक बार न्यायालय में लंबित वादों को निष्पादन में तेजी लाने का सुनहरा मौका है। लोक आदालत में परस्पर वार्ता के मामलों का तुरंत निस्तारण किया जाता है। लोक आदलत द्वारा पारित एवार्ड को सिविल कोर्ट की डिग्री की तरह कानूनी मान्यता है। अगर कोई न्याय शुल्क दिया गया हो तो निस्तारण के उपरान्त उसे वापस कर दिया जाता है। इस आदालत में मुकदमा पूर्व वाद तथा न्यायालय में लंबित वाद की परस्पर बातचीत से सुलझाया जायेगा। जिसे कानूनी मान्यता प्राप्त होगी। मुकदमा पूर्व वाद में एनआई एक्ट की धारा 138 के अंतर्गत वाद, धन वसूली वाद, श्रम विवाद, बिजली और पानी के बिल मामले, भरण पोषण एवं अन्य सिविल विवाद का निपटारा किया जायेगा। जबकि न्यायालयों में लंबित वाद आपराधिक शमनीय मामले, धन वसूली, श्रम, भूमि अधिग्रहण, सेवा, राजस्व, अन्य दिवानी मामले यथा किराया निषेधाज्ञा वाद आदि का निष्पादन किया जायेगा।
मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


0 comments: