गोपालगंज सिवान एवं कुशीनगर जिले के युवक युवतियों को एक्यूप्रेशर का निशुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रहे हैं हमारे प्रेरणाश्रोत डॉ0 श्री प्रकाश बरनवाल
गोपालगंज कुचायकोट दीपक दुबे की रिपोर्ट । विश्व प्रसिद्ब एक्यूप्रेशर को जन जन तक पहुंचाने वाले डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल ने आज प्रबुद्ध सोसाइटी
द्बारा महेंद्र दास उच्च विद्यालय में आयोजित हुनर है तो कदर है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के होनहार छात्र छात्राऐ युवक युवतियों को एक्यूप्रेशर का निशुल्क प्रशिक्षण 1 प्रत्येक शुक्रवार को राधिका कुंज नेचुआ जलालपुर 2 प्रत्येक रविवार को राज कंपलेक्स सिवान एवं प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार म्यानमार बुद्ध बिहार कुशीनगर में देकर आत्मनिर्भर बनायी जायेगी
विशेष जानकारी हेतु website www.pra
budhsociety.com देखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बीरेंद्र तिवारी ने की तथा हुनर की जानकारी लोकेश श्रीवास्तव,दीपक राय,दीपक दुबे आदि ने दिया। थंयवाद ज्ञापन बर् न सिंह ने की।


0 comments: