मुज़फ़्फ़रपुर में शांतिपूर्ण मुहर्रम का जुलूस निकाला गया
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत रामपुरमनी पंचायत के कुलेशरा गांव में शांतिपूर्ण मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। कोरोना काल में 2 वर्षों तक लगी रही पाबंदियों के बाद इस वर्ष सभी कुलेशरा नौजवान कमिटी मेम्बर मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद आलम, मोहम्मद आरीफ, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद इस्तेखार व मोहम्मद ऐनुल की देखरेख में जुलूस उठाया गया। सुबह 10बजे जुलूस उठाने से पूर्व मजलिस को खेतबा करते हुए मौलाना ने कर्बला की जंग के बारे में बताया. कर्बला में शहीद इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद कर मजलिस में बैठे लोग रोने लगे। जुलूस सुबह 10:00 बजे कुलेशरा मस्जिद के पास इमामबाड़ा से निकाला फिर पूरे कुलेशरा गांव होते हुये कुलेशरा चौक से नंदविहार चौक पे गया। नंदविहार चौक से वापस कुलेशरा इमामबाड़ा पर 02:00 बजे आकर रुका।


0 comments: