बाँका में समारोह पूर्वक मनाया गया मजदूर दिवस
बाँका। मजदूर दिवस के अवसर पर आज स्थानीय बिहार राज्य खाद्य निगम, सी एम आर केंद्र अलिगंज (बाँका) परिसर में फुड एण्ड सप्लाई वर्कर्स यूनियन, इंटक बाँका की एक भव्य बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इंटक के जिलाध्यक्ष विनय कापरी ने किया। इस मौके पर इंटक के जिला उपाध्यक्ष सह पीएचसी के अधिवक्ता संजय झा, महामंत्री योगेश कुमार, बाँका प्रखंड इंटक अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार, कातो यादव, सरदार अरविंद यादव, सरदार सुबोध पासवान, सहित संयुक्त श्रम विभाग, पीडीएफ के सभी मजदूर भाई-बहन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि समी प्रखंडों में श्रम भवन बनाना सुनिश्चित हो, सभी मजदूरों का निबंधन हो,सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का ई-श्रम कार्ड बने, साथ ही पटना उच्च न्यायालय द्वारा सीडब्लूजेसी नंबर 18226/2012 में पारित आदेश दिनांक 01•10•2012 का अनुपालन सबों के लिए सुनिश्चित हो ताकि इस श्रम कानून कानूनों के अंतर्गत सभी बिहार राज्य खाद्य निगम के विभिन्न गोदामों मे कार्यरत मजदूरों तथा अन्य मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान वर्ष 2012 से होना सुनिश्चित हो सके। कल एक अभ्यावेदन प्रबंध निदेशक बिहार राज्य खाद्य एवं असैन्य आपूर्ति निगम लिमिटेड को भेजा जाएगा तथा इंटक का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल जिलाधिकारी, बाँका से मिलकर उन्हें हाथोंहाथ अभ्यावेदन सौपा जाएगा
साथ ही इंटक कार्यालय बाँका में 3 मई को इंटक का स्थापना दिवस मनाया जाएगा और उसी दिन से इस वर्ष 30 दिवसीय मजदूर दिवस प्रत्येक प्रखंडों में मनाया जाएगा। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: