thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



Good work and constant dedication pays for Dr Neelam Paradia as she gets a Platinum Award for her social contributions by Governor Sir of Maharashtra,Bhagat singh Koshyari on 20 April 2022 at SBC Gala Expo and Awards held at Sahara Star as a Dental Surgeon & Mrs India international Diva 

As a celebrity guest ,she felicitated many more  dignitaries with awards in this event.

Mega Crown launch of her upcoming pageant Miss & Mrs Royal Global Queen was executed in the presence of Bollywood Actress Jyoti Yadav and actress Nikita Rawal.

Dr Ruchi Biswas,Mrs India Royal Global queen season 1 was also present in this event to unveil the crowns.

Dr Kruti Vazir was the main chief guest to unveil the crowns and trophies as she is true inspiration and also works for Woman empowerment.

Dr Neelam Paradia is a dental surgeon by profession serving humanity for last 25 years by reliving pain and bringing smiles.

She is a topper from topmost college Nair Dental hospital ,Mumbai

She has also been part of many charitable events where she has rendered treatments and check ups free of cost,not only in India but also in America .She runs a dental clinic in chembur,Tilak nagar and has been the head of dental department at Sai hospital Vikroli and Dharavi in past where many dental free camps have been held in past.

She is also Mrs India International Diva 2019 and beleives in woman empowerment and giving back to the society.

With a vision to empower woman and promoting national and international integration,she is show Director and organiser of international beauty pageant Miss & Mrs Royal Global Queen .

This platform is to encourage woman and give back to society by generating funds to support physically handicapped trust.

Registration are on for this international pageant and awards.

You can log in their website www.thetopazevents.com to register.

Since the word Team means Together Everyone Achieves More,Lets us all come together to support woman empowerment and the noble cause of helping the physically challenged people as she is in true real Queen as working for upliftment of the society.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



फॉरएवर प्रीति ग्रांड लॉन्चिंग नबी मुंबई कलेंडर गर्ल 2022 सीजन 2 का आयोजन नबी मुंबई के Shock90 सी बी डी बेलापुर में सम्पन्न हुआ....








नबी मुंबई .फॉरएवर प्रीति ग्रांड लॉन्चिंग नबी मुंबई कलेंडर गर्ल 2022 सीजन 2 का आयोजन नबी मुंबई के Shock90 सी बी डी बेलापुर में सम्पन्न हुआ जिसका आयोजन फैशन डिजाइनर नीता शर्मा और उनके पति संदीप शर्मा और उनके  ससुर कमल शर्मा जी  ने किया जहाँ कई मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिसमें महिला आमदार मंदा  ताई म्हात्रे, डा. संजीव कुमार(sk builder)निशांत भगत, अनिल पाटील -सीनियर पोलीस इंस्पेक्टर, रोहिदास पाटील, नगरसेवक मिसेस सरोज पाटील,मिस्टर एम एस रंधावा -रंधावा मोटर्स डा. विजय राव कदम, हरमीत सिह गुप्ता,हरजीत सिह संधू, अशोक गुर्खे नगरसेवक, डा. जयाजी नाथ नगरसेवक,डा. वी .जे माहादिक -डाइरेक्टर ऑफ एम जी एम हॉस्पीटल, ऐक्ट्रेस लेस्ली त्रिपाठी  इन सबकी मौजूदगी में येह कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ. शहर की जानी मानी मॉडल को नबी मुंबई केलेंडर गर्ल का सैश पेहना कर  इन सभी को सम्मानित किया गया और यहां पर 12 कलेंडर गर्ल मॉडल को  निता शर्मा जी नें स्टेज पर परफार्म भी करवाया इन सभी  मॉडल के सभी केलेंडर पेज पर फोटो भी है इन मॉडल के नाम है गौरी गोथान्कर, जानवी हेमदेव, प्रिया चवन् ,जान्हवी कदम,पूजा कांबले , उर्जिता मोरे, रम्नीत कौर सैनी,रिया मेकातुलम,पायल रोहेरा,नमिता योगेश्वर पोस्म, मुस्कान बतरा,हर्षिता पुजारी है.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 केम हॉस्पीटल के ओ सी ओ पी डी में तैनात येह सुरक्षा बल दामोदर नामक की दादागिरी एक महिला को मारा धक्का 



मुंबई . केम हॉस्पीटल के ओ सी ओ पी डी में तैनात येह सुरक्षा बल दामोदर नामक की दादागिरी एक महिला को मारा धक्का जिससे की महिला जमीन पर गिर पड़ी येह आज का इस सुरक्षा बल का नहीं है आये दिन येह लोगों को धक्का मारना गुंडा गिरी करना दादागिरी करना इसकी आदत है आम जनता का कहना है की येह दारू पी कर ड्यूटी करता है होश में रहता नहीं है इसलिए येह ऐसा करता है आम जनता का कहना है की हम यहां इलाज कराने आयें हैं इस लियॆ चुप रहतें हैं लेकिन अब इस दामोदर सुरक्षा बल की दादागिरी गुंडा गिरी बहुत ज्यादा बढ़ गई है इसलिये इस पर करवाई होनी चाहिये ऐसे सुरक्षा बल को तत्काल सस्पेंड करना चाहिये आम जनता की येह माँग है इस हॉस्पीटल के डीन से बी एम सी से और जो भी इसके आला अधिकारी है उनसें ताकी गरीब जनता को इंसाफ मिल सके और फिर कोई सुरक्षा बल ऐसा दादागिरी गुंडागर्दी किसी भी हॉस्पीटल में मरीज के साथ या उनके परिजन के साथ ना करे


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/मुजफ्फरपुर


 91- बोचहां उप निर्वाचन- 2022 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली  गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने मतदान कर्मियों /पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग करते हुए कहा कि पूरी प्रतिबद्धता और निष्ठा से चुनाव कार्य संपन्न कराने की दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। चुनाव कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम में बोचहां उप निर्वाचन- 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार एवं वरीय  पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने मतदान कर्मियों /पुलिस पदाधिकारियों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट ,जोनल  मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट  को संबोधित की। डीएम ने कहा कि पूरी मुस्तैदी और प्रतिबद्धता के साथ चुनाव कार्य संपन्न कराने के  मद्देनजर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने संबद्ध मतदानकर्मियों और पुलिस बल के साथ संपर्क में रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी पुलिस पदाधिकारी निर्धारित रूट चार्ट का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि रूट लाइनिंग से अलग नहीं होना है। रूट चार्ट का 100% पालन करना सुनिश्चित करेंगे।


 वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि यदि किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल वरीय अधिकारियों को संज्ञान में देना सुनिश्चित  करेंगे। कहा कि क्यूआरटी टीम और स्थानीय थानेदार गतिशील रहेंगे। साथ ही नियंत्रण कक्ष से सतत अनुश्रवण भी किया जाएगा। किसी भी क्षेत्र में अप्रिय या गलत कार्य होने पर पुलिस बल और क्यूआरटी की पहुंच शीघ्र होगी।कहा कि मतदान केंद्रों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध होगा। 


संयुक्त ब्रीफिंग के अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त ,प्रेक्षक महोदय, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, लाइन डीएसपी ,निर्वाची  अधिकारी-बोचहां  एवं उप निर्वाचन अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Country Club forges strategic alliance with Lords Hotels & resorts to complete landmark 100 properties .....



Mumbai: 8th April.2022. Country Club announced their strategic alliance with Lords Hotels & resorts, present on the occasion were Sr. VP Rishi Puri of Lords Group along with Rajeev Reddy & Bollywood diva Payal Ghosh. 

 Mr Rajeev Reddy CMD of Country Club, said, ‘ We are happy to announce our new strategic alliance with the LORDS HOTELS & RESORTS which is one of the biggest groups in the hotel & leisure industry. With the addition of 25 properties from the Lords group, our franchise properties tally has now reached the landmark of 100.

We leave no stone unturned when it comes to giving our 2 million members an unending joy and unforgettable experience. With the new franchise properties getting added, I am sure our members/customers will love the new properties and the experience. 

Not just the members, the owners of the associated properties will also be greatly benefited by these collaborations. I'm really glad that we have done extraordinary well in these circumstances and covid challenges.

AS WE SAY THIS, WE WOULD ALSO LOVE TO INVITE OTHER BIG GROUPS IN THE HOSPITALITY INDUSTRY TO COLLABORATE WITH US AND REAP THE BENEFITS OF WORKING TOGETHER ON A WIN-WIN MODEL THAT WE HAVE FORMULATED FOR THE SUCCESS OF BOTH THE PARTIES.

Mr. Rajeev Reddy added that they are aggressively working on scaling revenues and generating profits that would make Country Club debt free in the next 2 quarters.

Commenting on the sign up Mr. Rishi Puri Senior Vice President Lords Hotels added that "We are delighted to be partnering with Country Club as we have dealt with them in past also and know the expectations from the members and are geared to handle them."

Given the synergy between two stalwart companies of trade Rishi felt that it would be win-win situation for both.

Reporter : Shahid Alam

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिहार/मुजफ्फरपुर 

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी पार्टी की भारी मतों से जीत तय : मुकेश सहनी*



बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान आज वीआईपी चीफ सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री रमई राम और वीआईपी पार्टी की उम्मीदवार डॉ गीता कुमारी ने चित भगवतीपुर, विशुनपुर चांद, रोहुआ हाट होते मणिका हरिकेश और छपरा मेघ में सघन जनसंपर्क कर जनता से नाव छाप पर वोट देने की अपील की। इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि बोचहां विधानसभा के हर क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। वीआईपी पार्टी के प्रति जनता का उत्साह तथा समर्थन बोचहां विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी पार्टी की जीत का शंखनाद कर रहा है।


सहनी ने कहा कि हम कहने में नहीं करने में और सबको साथ लेकर चलने में भरोसा रखते हैं। हमें जब मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली तब हमने काम करके भी दिखाया, लेकिन सत्ता में रहने वाले लोग नहीं चाहते हैं कि पिछड़ा, दलित और समाज के दबे कुचले लोग आगे बढ़े। इसलिए उन्होंने साजिश के तहत हमें सत्ता से बाहर किया। इसलिए आज यह लड़ाई बोचहां की जनता की है, और इस लड़ाई में जनता ने वीआईपी पार्टी को भारी मतों से जिताने का मन बना लिया है। यहां कोई टक्कड़ में नहीं है। हमारी पार्टी की उम्मदीवार डॉ गीता कुमार की जीत तय है। इसके लिए हम सभी लगातार जनता तक पहुंच कर उनका आशीर्वाद और समर्थन लेने का काम कर रहे हैं।


वहीं, पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा 

कि यह लड़ाई , पिछड़े - अतिपिछड़े लोगों के मान-सम्मान की लड़ाई है, इसलिए इसे मजबूती प्रदान करने के लिए वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. गीता कुमारी को चुनाव चिन्ह "नाव छाप" क्र.स. 4 पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/ मुजफ्फरपुर

                                                    13 मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र को लेकर कल 4 अप्रैल सोमवार को सभी 17 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक होगा मतदान।-------शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण।----- जिलाधिकारी-वरीय पुलिस अधीक्षक ने  प्रतिनियुक्त गश्ती दल -सह- मतपेटिका संग्रहण दल  दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों  सहित ,जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी सहित सभी दंडाधिकारियों एवम पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रुप से किया संबोधित।

-----असमाजिक एवम उपद्रवी तत्वों पर विशेष रणनीति के तहत त्वरित करवाई का निर्देश।-----कानून व्यवस्था अपने हाथ मे लेने वाले खायेंगे जेल की हवा---   कुल 6108 मतदाता 

 7 अप्रैल को होगी मतगणना।


13- मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र  को लेकर जिले के सभी 17  मतदान केंद्रों पर कल सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक  मतदान होगा। जिलाधिकारी -सह -जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने समाहरणालय सभागार में गश्ती दल -सह- मतपेटिका संग्रहण दल- सह- स्टैटिक दंडाधिकारी ,जोनल दंडाधिकारी ,सुपर जोनल दंडाधिकारी ,माइक्रो आब्जर्वर सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियोआदि को संयुक्त रूप से संबोधित कर भयरहित,निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध बनाई गई विशेष रणनीति के तहत त्वरित करवाई  करे। उन्होंने कहा की ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई से थोड़ा सा भी हिचके नही। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान को लेकर सभी संबधित अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुँच कर अपने कर्तव्यों को पूरी सजगता के साथ निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए उन्हें नियंत्रित करने के लिए सभी चेकप्वाइंट स्थल पर प्रभाव कारी जांच होगी। उन्होंने कहा कि कल मतदान के दिन विशेष वाहन जाँच चलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों के  200 मीटर की परिधि में धारा 144 को पूरी सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जायेग,साथ ही मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के आस-पास अनावश्यक भीड़  नही जमा हो इसको लेकर सभी आवश्यक करवाई करे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले एवं कानून व्यवस्था को अपने हाथ मे लेने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी जयंत कांत ने कहा कि मतदान के दिन विधिव्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए है एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध विशेष रणनीति बनाई गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर,अनुमंडल स्तर एवम जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम तैयार रहेगी।कुल 17 मतदान केंद्र बनाये गए है।  कुल 6108 मतदाता है। 7अप्रैल को मतगणना होगी।  मतगणना। संयुक्त ब्रीफिंग के अवसर पर प्रेक्षक श्री संजय कुमार अग्रवाल उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी भी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top