शाहकुण्ड पूर्वी जिला परिषद् सदस्य पद के सीमा खातून को मिला सिम्बल ....
जिला परिषद् शाहकुण्ड पूर्वी क्षेत्र संख्या 12 से लोकप्रिय उम्मीदवार सीमा खातून ने आज सदर अनुमंडल कार्यालय भागलपुर में अपना चुनाव निशान लिया साथ ही मिडिया से बात करते हुए उन्होंने ये कहा कि क्षेत्र की जनता का जिस प्रकार प्यार मान सम्मान मिल रहा है यकीनन आने वाले समय में परिवर्तन तय है और हम जीत के आने के साथ पहली प्राथमिकता होगी क्षेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क की व्यवस्था में सुधार करना, हम अपने जनता मालिक से एक बार सेवा करने का अवसर मांगे मौका मिलने पर क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेंगे!! चुनाव चिन्ह मक्का छाप मिला है


0 comments: