राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ रजिस्ट्रेशन 1579 के द्वारा नगर आयुक्त से मुलाकात कर आउटसोर्सिंग एवं लगभग 19 मजदूरों को बेवजह हटाए जाने पर गंभीर चर्चा हुआ। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा कहा गया कि आउटसोर्सिंग आकर रहेगी जिस पर राष्ट्रीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक में कहा कि अगर निजी करण आया तो राष्ट्रीय मजदूर संघ उग्र आंदोलन करेगी एवं प्रदेश सचिव ने कहा कि सफाई मजदूरों का टेंडर फरवरी 2020 के तत्काल प्रभाव से बंद है यह टेंडर नगर निगम भागलपुर अपना गलतियां छुपाने को कर रही है जिसमें मुख्य रुप से जिला के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ,जिला उपाध्यक्ष जितेन हरि, जिला सचिव राजेश हरि ,संगठन मंत्री नागेश्वर हरि, सदस्य गौतम हरि ,कमांडो हरि ,आदि लोग उपस्थित थे


0 comments: