पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के लिए नवगछिया प्रखंड में उमड़ रही है उम्मीदवारों की भारी भीड़
तीन नवंबर को होना है चुनाव
नवगछिया (भागलपुर)। जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत दस पंचायतों में 3 नवंबर को चुनाव होना तय है। निर्वाचित पदाधिकारी सह नवगछिया बीडीओ कुंदन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न पदों पर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जो 11 अक्टूबर तक चलेगी। जिसकी 16 अक्टूबर तक संवीक्षा की जाएगी तथा 18 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। उसी दिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा और चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
इस चुनाव को लेकर मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसके पहले दिन मंगलवार को मुखिया पद के लिए ढोलबज्जा पंचायत से अशोक कुमार जयसवाल खैरपुर कदवा पंचायत से पप्पू कुमार, कदवा दियारा पंचायत से राधे रजक, पुनामा प्रतापनगर पंचायत से नीलम देवी, नगरह पंचायत से ममता देवी, भवानी देवी, जय नारायण पासवान, अभय कुमार झा, पिंटू कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं पकड़ा पंचायत से कदम देवी, जमुनिया पंचायत से सोनी देवी एवं खगड़ा पंचायत से अभिलाषा कुमारी, नीतू देवी और अनीता देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए नगरह पंचायत से पंकज कुमार सिंह और खैरपुर कदवा पंचायत से पूनम देवी और वकील मंडल, ढोलबज्जा पंचायत से सुनील कुमार यादव, विनीत आनंद और सच्चिदानंद यादव, कदवा दियारा पंचायत से नरेश सिंह खगड़ा पंचायत से नीतू देवी जमुनिया पंचायत से बुचिलिया बैठा, जगतपुर पंचायत से सीमा कुमारी और मानी देवी ने अपना अपना नामांकन पत्र नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में दाखिल किया है।


0 comments: