तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) प्रो. रमेश कुमार ने मंगलवार को बरारी स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में चल रही बीएड की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।
प्रतिकुलपति ने वहां कुल 12 कमरों में चल रही बीएड की परीक्षा का जायजा लिया। प्रथम पाली में इन्वॉरोंमेंटल एडुकेशन के ऑप्शनल पेपर की परीक्षा थी। महाविद्यालय के तीन फ्लोर में परीक्षाएं चल रही थी। परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही थी।
प्रतिकुलपति ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्था पर संतोष जताया।
कुल 496 परीक्षार्थियों के लिए टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
मंगलवार की प्रथम पाली की परीक्षा में 483 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 13 छात्र अनुपस्थित रहे।
प्रतिकुलपति के निरीक्षण क्रम में टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर भी उनके साथ थे।
मौके पर बीएड कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रियंका कुमारी, सेक्रेटरी वरुण कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ अमित कुमार दास व परीक्षा नियंत्रक हरिवंश प्रसाद सिंह मौजूद थे।
मौके पर प्रोवीसी ने महाविद्यालय के क्लास रूम, लाइब्रेरी, शौचालय, हेल्थ सेंटर, कार्यालय, स्टाफ रूम सहित कैम्पस में बन रहे नई बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया।


0 comments: