कल दिनांक 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर समस्या निवारण समिति द्वारा अंतिम 24वाॅ वैक्सीनेशन कैंप किया गया।
इसके लिए समस्या निवारण के साथ मिलकर वैक्सीनेशन कैंप करने के लिए हम ए आर अग्रवाल स्कूल के संजय जी का बिरला स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश जी का दस्तक नर्सिंग होम के रोमा कासिम जी का मुजाहिदपुर में कैंप कराने के लिए इम्तियाज हाजी साहब का गौशाला मैं कैंप कराने के लिए गौशाला प्रबंधक श्री गिरधारी जी केजरीवाल का झुनझुनवाला स्कूल की प्रिंसिपल शबनम कुमारी जी का बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव श्री अनिल जी खेतान का एमजी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के प्रिंसिपल अमरदीप जी का जीवराजका धर्मशाला के प्रबंधक श्री अशोक जी जीवराजका का रानी सती मंदिर के प्रबंधक का राजस्थानी मेढ़ क्षत्रिय सभा के सचिव राजू वर्मा जी का टीएमबी यू की वाइस चांसलर नीलिमा गुप्ता जी का गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के प्रबंधक श्री संजय कुमार जी का एसकेपी विद्या विहार के मणिकांत जी का जन जन तक सूचना पहुंचाने के लिए प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर के सभी पदाधिकारी वेरीफायर एनम का हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमारा साथ दिया और शहर से कोरोना को खत्म करने में मददगार साबित हुए। जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर को जरूरत पड़ने पर आगे भी समस्या निवारण समिति उनके साथ खड़ी है।
महासचिव
रवि प्रकाश बुधिया
समस्या निवारण समिति


0 comments: