गांधी जयंती पर सराफ कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने नवगछिया स्टेशन पर चलाया स्वच्छता व जागरूकता अभियान
नवगछिया (भागलपुर)। गांधी जयंती के मौके पर शनिवार को स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा नवगछिया स्टेशन परिसर में स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका उद्घाटन नवगछिया स्टेशन के स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस क्रम में महाविद्यालय के एनसीसी ड्रिल इंस्ट्रक्टर तुषार कांत झा के नेतृत्व में कैडेटों और छात्राओं ने स्टेशन परिसर, मुसाफिरखाना, प्लेटफॉर्म इत्यादि क्षेत्रों की सफाई की।
वहीं मौके पर ही स्टेशन पर यात्रियों को सफाई के लिए जागरूक भी किया। साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर मास्क का उपयोग करने की सलाह भी दी। महाविद्यालय प्रवक्ता राजेश कानोडिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में महाविद्यालय एनसीसी के पूर्व केयर टेकर मो खालिद महमूद ने भी कैडेटों की हौसला अफजाई की। वहीं मौके पर पहुंचे आरपीएफ के नए इंसपेक्टर ने सभी कैडेटों को धन्यवाद भी दिया।


0 comments: