टीएमबीयू के चार परीक्षा केंद्रों पर पैट की परीक्षा आज।
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर उड़नदस्ता और ऑब्जर्वर नियुक्त।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्रों पर आज (3 अक्टूबर को) प्री-पीएचडी (पैट)-2021 की परीक्षा आयोजित होगी।
पैट के लिए टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और एसएम कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में पैट परीक्षा के संचालन के लिए टीएमबीयू प्रशासन ने सभी चारों परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक आब्जर्बर और फ्लाईंग स्क्वायड का गठन किया है।
टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने बताया कि पैट की परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए चारों परीक्षा केंद्रों पर विश्वविद्यालय स्तर से उड़नदस्ता और ऑब्जर्वर की टीम का गठन कर लिया गया है। प्रतिकुलपति ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को मास्क से फेस कवर करने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह और रिसर्च कॉर्डिनेटर डॉ सुदेश जायसवाल ने बताया कि पैट परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
यह जानकारी पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी।


0 comments: