ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का 15 वां वार्षिक अधिवेशन भागलपुर शाखा दिनांक 3 अगस्त 2021
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन भागलपुर शाखा के 15 द्विवार्षिक अधिवेशन के अवसर पर आप लोगों का स्वागत करते हुए अपार हर्ष हो रहा है मैं आप लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूं कि आपने मुझे 2 वर्ष तक इस पद का भार संभालने का प्रतिवेदन समर्पित करने का अवसर दिया जिसे मैं एक गौरव की बात समझता हूं मुझे विश्वास है कि आप के सहयोग से यह सम्मेलन सफल होगा यह प्रतिवेदन आज की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण है साथ ही 2019 एवं 2020 का अंक कान छेद लेखा-जोखा भी आपके समक्ष प्रस्तुत है श्रद्धांजलि मैं उन तमाम साथियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश में और पूरी दुनिया में समाजवाद पूंजीवाद एवं सामंतवाद के खिलाफ जनवाद और आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दे दी इस करुणा महामारी की वजह से मारे गए हजारों लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं सामाजिक आर्थिक स्थिति देश के जन साधारण इस आशा में ब्रिटानिया शासन को खदेड़ने का हर संभव प्रयास किया ताकि स्वतंत्र भारत में इन्हें मताधिकार ही नहीं अपितु भोजन मकान और रोजगार मिलने की आशा थी दुर्भाग्य की बात यह है कि स्वतंत्रता के 75 वर्षों के बाद भी शिक्षा स्वास्थ्य मृत्यु गर्भवती महिलाओं की मृत्यु मकान एवं रोजगार कोसों दूर है मूल्यवृद्धि वर्तमान सरकार मूल वृद्धि रोकने में पूरी तरह विफल रही है सामान्य जनता आवश्यक वस्तुओं के साथ दाम वृद्धि होने बुरी तरह प्रभावित हुई है आवश्यक वस्तुओं का मूल्य कई गुना बढ़ गए हैं जिससे देश की गरीब जनता की अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बेरोजगारी लोगों को काम करके अपनी जीविका के साथ कमाने का मौलिक अधिकार है आई एम एफ एवं विश्व बैंक के अनुपालन में सरकार द्वारा अपनाई गई नीतियों के कारण रोजगार कर स्थिति धूमिल हो हो रही है दिन प्रतिदिन संगठित क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं कम होती जा रही हैं इनके स्थान पर कैजुअल और ठेका श्रम रोजगार शुरु हो गया है ठेकेदार के अधीन कार्यरत कैजुअल मजदूर एकदम हरा हो गए हैं उनकी मजबूरी दर काफी कम है साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा भी नहीं है संगठन स्थिति संगठन में सदस्यों की संख्या बढ़ी है और लोगों का मेंस यूनियन के प्रति भरोसा भी बड़ा है परंतु रेल कर्मियों का रेल प्रशासन के प्रति आक्रोश है क्योंकि दफ्तरों मैं काम करना मुश्किल है यूनियन की पकड़ रेल प्रशासन पर कम हुई है पी एनएम के दौरान फैसले होते हैं पर पूरी तरह से लागू नहीं होते चिंता का विषय यह है कि अफसरशाही भी पहले से बड़ी है भागलपुर कम्युनिटी हॉल यूनियन के सकारात्मक प्रयास से ही बना और आज रेल कर्मियों द्वारा उसका उपयोग किया जा रहा है इस वर्ष करो ना काल में भागलपुर शाखा द्वारा सभी विभागों के बीच ब्रांच ऑफिसर से बात कर सभी कर्मचारियों को मात्र सैनिटाइजर साबुन एवं ग्लब्स का वितरण कराने का काम किया जहां विभाग द्वारा वितरण करने में देरी हुई वहां यूनियन द्वारा वितरण किया गया भागलपुर शाखा के लगातार प्रयास की वजह से ही आज रेलवे कर्मचारियों का टीकाकरण हेतु रेलवे हेल्थ यूनिट यूनिट भागलपुर मैं व्यवस्था किया गया सभी यूनियन के अधिकारी लगातार कर्मचारी के संपर्क रहे बीमार कर्मचारियों एवं उनके परिवार को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का कार्य करते रहे भागलपुर हेल्थ यूनिट में 20 बेड का कोविड-19 भी बनाया गया इस दौरान काफी विभागों में 50 परसेंट के रोस्टर की को लागू नहीं किया जा रहा था जिसके लिए शाखा द्वारा सभी विभागों में अधिकारियों पर दबाव बनाकर इसे इंप्लीमेंट कराया गया यूनियन के डिमांड पर ट्रस्ट ईस्ट फाइनल एवं से रूम में ऐसी लगाया गया पिछले वर्ष कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा भत्ता हेतु मालदा मंडल को कम फंड आवंटित किया गया इसके लिए भागलपुर शाखा द्वारा वरीय मंडल वित्त प्रबंधक से बात की गई उन्होंने बताया कि इसके लिए हेड क्वार्टर से बात करना पड़ेगा जिसके बाद महामंत्री द्वारा पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से बात कर फंड की व्यवस्था किया गया सेंट्रल द्वारा जो भी प्रोग्राम दिया गया शाखा ने उसे हमेशा पूरा किया 1 मई 2021 को भव्य तरीके से मई दिवस मनाया गया इसमें सैकड़ों रेल कर्मियों ने भाग लिया ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन भागलपुर शाखा द्वारा इस सम्मेलन में केंद्र सरकार से निम्न मांगे रखी है
नई पेंशन नीति को रद्द किया जाए
43600 के सीलिंग को रद्द कर सभी कर्मचारियों को रात्रि भत्ता दिया जाए कर्मचारियों के किसी भी दो बच्चे को एजुकेशनल अकाउंट दिया जाए
ट्रैक मैन को एलडीसी कोटे के तहत पदोन्नति का अवसर प्रदान किया जाए
रेलवे कोचिंग यार्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों मृत्यु कर्मचारी कमरा एवं कैटरीन की व्यवस्था किया जाए
केंद्रीय विद्यालय की स्थापना अभिलंब कराया जाए
रेलवे में खाली पड़े दो लाख से अधिक खाली पड़े पदों को अविलंब भरा जाए
भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय अभिलंब चालू किया जाए
यह सूचना आरके सिंह शाखा सचिव ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन भागलपुर शाखा द्वारा दिया गया


0 comments: