बाँका दक्षिणी से जिला परिषद के लिये सीताराम साह ने भरा नामांकन पर्चा,:कहा मिल रहा अपार जनसमर्थन।*
रिपोर्ट:बाँका
गुरुवार को बांका अनुमंडल कार्यालय में निर्धारित स्क्रुटनी को सीएम आगमन के कारण स्थगित कर दिया गया जबकि एडिशनल रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन की प्रक्रिया जारी रही।वहीं बांका दक्षिणी सीट से जिला परिषद पद के लिए सीताराम शाह ने अपना नामांकन दाखिल किया । जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और इसी समर्थन के बलबूते इस बार वे चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाने उतरे हैं। ताकि जीतकर जनसेवा के कार्य को आगे बढ़ा सकें। इस दौरान उनके समर्थन में जिला परिषद सदस्य रणवीर यादव,सुरेश प्रसाद साह ,मंगल किस्कू, गोविंद यादव, प्रभास मंडल, परमानंद मंडल, संजय यादव, शंकर यादव, झगरु यादव ,झकसू यादव,चंद्रशेखर यादव, विनोद यादव, मनोज यादव,मुन्ना तिवारी, शुभम आनंद, राजीव यादव,बेदानंद यादव, अमित यादव समेत अन्य समर्थक भी मौजूद रहे ।


0 comments: