धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चंदाडीह पंचायत के कुसमी गांव से मुख्य प्रत्याशी विभूति कुमार सिंह ने आज नॉमिनेशन देकर महादेव मंदिर पहुंचा महादेवा मंदिर में पहुंचकर अपने सभी सहयोगी के साथ मिलकर भगवान भोलेनाथ के मंदिर में 5 केजी लड्डू का भोग लगाया और अपने इस पंचायत की कठिन परीक्षा में पास होने की मनोकामना भी मांगे विभूति कुमार सिंह काफी प्रतिष्ठित व्यक्ति है Vakil bhi hai अमीन भी है और चंदा डी पंचायत में बहुत अच्छी पकड़ भी है वही धोरैया में नॉमिनेशन के दौरान काफी भीड़ देखने को मिला लेकिन किसी के चेहरे पर मास्क नहीं दिख रहा है इस कड़कड़ाती धूप में मुखिया पंचायत समिति सरपंच वार्ड एवं सभी कैंडिडेट इस धूप में भी डाटा रहा बांका से बृजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट


0 comments: