9 सितंबर को रिलीज होगा अंतरा सिंह प्रियंका और सुनील वारियर की आवाज में एक बेहतरीन देवर भाभी का नोकझोंक भरा सॉन्ग और रानी का धमाकेदार डांस हरियार हरियार चूड़िया.
भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका और सुनील वारियर का धमाकेदार वीडियो कुमार गौरी म्यूजिक भोजपुरी चैनल से 9 सितंबर सुपर 6:15 बजे को आ रहा है इसका पोस्टर आज रिलीज हो चुका है और बहुत पसंद किया जा रहा है लोगों के बीच में इस गाने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस गाने के गाने में म्यूजिक दिया है बहुत ही अच्छी म्यूजिक डायरेक्टर शुभम यादव और लिरिक्स भोजपुरी फिल्मों में सॉन्ग देने वाले सत्या सावरकर का है और इसके प्रोड्यूसर मंतोष कुमार पंडित जी हैं और यह सॉन्ग कोको रिकॉर्डिंग स्टूडियो गोरेगांव वेस्ट मोतीलाल एक नंबर के स्टूडियो में फेमस स्टूडियो मैं रिकॉर्ड किया गया है यह गाना साफ सुथरा देवर भाभी के नोकझोंक पर आधारित है अश्लीलता से बहुत दूर है इसे फैमिली के साथ दोस्तों के साथ सुन सकते हैं.
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: