भगवानपुर प्रखण्ड अंतर्गत शर्मा अमर गाँव में ब्राइट फ्यूचर संस्था के द्वारा क्रिप्टो रिलीफ फण्ड के तहत वाढ़ से पीडित 50 परिवार को राशन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
भगवानपुर प्रखण्ड अंतर्गत शर्मा अमर गाँव में ब्राइट फ्यूचर संस्था के द्वारा क्रिप्टो रिलीफ फण्ड के तहत वाढ़ से पीडित 50 परिवार को राशन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है।
संस्था के सचिव रंजन कुमार गिरि ने बताया कि 'निःस्वार्थ भाव से परहित सेवा ही मानव धर्म है। वाढ़ एवं जल जमाव से लोगों का जीवनयापन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को मुलभुत सुविधाओं जैसे खाना-पीना, स्वास्थ्य एवं आवागमन में लोगों को बहुत जादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए हमारे संस्था ने बिहार के वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, दरभंगा, पुर्वी चंपारण, मधुबनी झारखण्ड, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर शिविर का आयोजन कर लोगों का कठिनाई को दूर कर रही है। एवं लोगों के जरूरतो को पूरा कर रही है। सभी सक्षम लोगों से इस त्रासदी की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को मदद करने के लिए अपील भी किए। राशन कीट का डिटेल्स:-1. चावल- 5 किलो, 2. आटा- 10 किलो, 3. मिक्स दाल- 2.5 किलो, 4. दलिया- 1 किलो, 5. चिनी- 1 किलो, 6. चायपत्ति- 500 ग्राम, 7. पोहा- 1 किलो, 8. नमक- 1 किलो, 9. मसाला- 1 किलो, 10. बिस्कुट- 2 पैकेट, 11. नैपकिन पैड
सामग्री वितरण कार्यक्रम मे रंजन कुमार गिरि के साथ मे कार्यकर्ता नवीन कुमार, नितिश कुमार, कुशेश्वर गिरि, सुबोध गिरि, अभिषेक कुमार, अमरनाथ गिरि, राकेश गिरि, समेत दर्जनों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद होकर राहत कार्यक्रम को सफल किये।


0 comments: