नवगछिया अंतर्गत खरिक प्रखंड में एक दिवसीय छात्र राजद सम्मेलन हुआ।
भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
आज पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरिक प्रखंड में एक दिवसीय छात्र राजद सम्मेलन हुआ। जिसकी अध्यक्षता छात्र राजद जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह,वहीं संचालन राजद जिला सचिव गौरव कुमार कर रहे थे। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव,जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, वरिष्ठ नेता नंदू यादव, मौजूद थे । बैठक में नए निर्वाचित जिला कमिटी को मनोनीत किया गया। और छात्र राजद संगठन मजबूत बनाने पर चर्चा किया गया, वहीं युवा राजद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हर एक इलेक्शन में छात्र राजद की अहम भूमिका देखी जा रही हैं, जिस प्रकार हेमंत जी बहुत कम समय में छात्र राजद को नया पहचान देना का काम किया है, वहीं अलख निरंजन पासवान ने कहा कि छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष का भी गठन जल्द करने की अनुमति दी। मौके पर मौजूद जिला सचिव लालू यादव, रंजीत चंड्रेवंशी,रोहन चंद्रवंशी, dss प्रखंड अध्यक्ष सुमित यादव, जिला महासचिव राज सानू झा,जिला मीडिया प्रभारी सलमान खान, मनीष ,आशीष,राहुल आदि मौजूद थे.


0 comments: