मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस को मिली सफलता तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियो के पास से लोडेड पिस्टल और कई गोलियां भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटरा थाना और सकरा थाना अंतर्गत कारवाई किया और तीन अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है।
गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी । मुना सिंह नामक अपराधी गिरफ्तार जो कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है ।
विश्वविद्यालय के ड्यूक होस्टल में राजवर्धन शर्मा के हत्या में शामिल रहा है वही एक और गिरफ्तार अपराधी जो मुशहरी एनकाउंटर मामले में फरारी चल रहा था वही पिछले दिनों सकरा थाना क्षेत्र में एक सब्जी बेचने वाली को गोली मार गम्भीर घायल कर दिया था उसकी भी पुलिस ने गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से जाली नम्बर प्लेट, चोरी की मोटरसाइकिल सहित और कई सामानों को बरामद किया है. पूरे मामले की जानकारी सिटी एसपी राजेश कुमार ने दी।
बाईट:- सिटी एसपी/राजेश कुमार


0 comments: