विश्वविद्यालय में लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी
भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
एंकर..... इन दिनों तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित किए जाने की मांग को लेकर लगातार छात्र आंदोलनरत हैं, और विश्वविद्यालय प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है , पीजी सेमेस्टर फोर और बीसीए फाइनल ईयर के छात्र पिछले 3 दिनों से विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं , आज पीजी सेमेस्टर फोर के छात्रों ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार को बंद कर घंटों प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, आक्रोशित छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन कानून को ताक पर रखकर पिछले 2 वर्षों से पीजी सेमेस्टर वन टू और थ्री का रिजल्ट प्रकाशित नहीं कर रहा है ,और सेमेस्टर वन में प्रमोटेड छात्रों को सेमेस्टर फोर का फॉर्म भरने की अनुमति दे रहा है ,जो कानूनन सही नहीं है ,उग्र छात्रों ने यहां तक कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन 2% छात्रों के मदद को लेकर 98% छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द रिजल्ट प्रकाशित और परीक्षा आयोजित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा,प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया...
बाइट... अंकित कुमार, प्रदर्शनकारी छात्र


0 comments: