उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शनिवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन पहुँचे,
भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
नवगछिया। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शनिवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन पहुँचे, जहाँ पूर्व से दर्जनों की संख्या में मौजूद एनडीए के नेताओं,कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को फूल-माला पहनाकर और बुके देकर भव्य स्वागत किया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की,उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की बातचीत चल रही है, बहुत जल्द नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा मिलेगा.नवगछिया में उद्योग लगाने के बारे में कहा कि उद्योगपति जिस स्थल को उद्योग लगाने हेतु चिन्हित करेंगे ,वहाँ पर उद्योग लगाया जाएगा, क्योंकि उद्योग, सरकार नहीं बल्कि प्राइवेट उद्योगपति लगाएंगे,इसलिए प्राइवेट उद्योगपति ही तय करेंगे,किस स्थल पर उद्योग लगाया जाएगा, कोरोना के दौरान बिहार में बेरोजगारी के बारे में उन्होंने कहा कि- कोरोना में हुए बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के लिए वे और उनकी सरकार लगातार कार्य कर रही है.
पत्रकारों से बातचीत करने के बाद सैयद शाहनवाज हुसैन सड़क मार्ग से भागलपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए, मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल,भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा,भाजपा युवा जिलाध्यक्ष रूपेश रूप,भाजपा जिला परिषद नंदनी सरकार, जदयू जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा सहित दर्जनों की संख्या में एनडीए के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे….


0 comments: