मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हज़ारो घर पिछले 48घंटो से अंधेरे में रहने को विवश
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली पंचायत के छितरौली, मुरादपुर,सोनबरसा पंचायत के सोनबरसा साह, टारा के साथ ही सकरा प्रखंड के पैगम्बरपुर पंचायत के हुसेपुर गांव जो कुढ़नी फीडर व मारकन फीडर के अंतर्गत आता है जहाँ पिछले 2 दिनों से बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली सपलाई बाधित है।
बताया जाता है कि सोनबरसा पुल के समीप ट्रांसफॉर्मर से खराबी आ जाने व पोल टूट जाने के कारण इस सारे गांव का बिजली बाधित है।इसकी जानकारी मारकन फीडर व कुढ़नी फीडर के एस डी ओ, जे ई, व लाइन मैन को यहां के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार बार सूचना देने के बावजूद भी अभी तक कोई भी पदाधिकारी देखने नही आये है और नही फ़ोन रिसीव कर रहे है। वही इस मामले में छितरौली पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि आलोक रॉय व ग्रामीण सतीश कुमार ने बताया कि पिछले 48 घंटे से यहाँ सभी गांव का बिजली बाधित है साथ ही सोनबरसा पुल के समीप का ट्रांसफार्मर भी गिर गया है। हम लोग बार बार वरिये अधिकारी को सूचना दिये लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी देखने तक मुनासिब नही समझे जिससे यहाँ के आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है यहाँ पर उपस्थित ओपिंदर कुमार सिंह पूर्व पंचायत समिति व अजय कुमार,बिपिन कुमार, पंकज कुमार सहित काफी संख्या में लोग ट्रांसफार्मर के नजदीक बैठे हुये है।इन लोगो मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है।


0 comments: