गोभी के सोसाइटी में आयोजित हुई प्रेस वार्ता।।
बिजली की समस्याओं से संबंधित जानकारी के लिए आयोजित की गई थी प्रेस वार्ता।।
प्रेस वार्ता में गोभी खेत सोसाइटी के लोगों ने रखी अपनी बिजली संबंधित समस्याएं।
जैसा की ज्ञात हो कि लहेरी टोला में राम दास गुप्ता पथ के अंतर्गत एक मुख्य मोहल्ला गोभी खेत सोसाइटी के नाम से पिछले 45 सालों से अवस्थित है।
जिसमें करीब 60 परिवार रहते हैं और इसमें 500 से ज्यादा लोग निवास भी करते हैं।
मोहल्ले की स्थापना के समय से जो बिजली का तार बिजली सप्लाई हेतु बिजली विभाग के द्वारा लगाया गया था आज तक वही ताल लगा हुआ है और एक बार भी बदली नहीं किया गया है विगत 45 वर्षों में जब भी तार में कोई खराबी आई है टूटा है या खराब हुआ है तो उसको ही रिपेयर कर दिया गया है जिस कारण अब तक और अब हर थोड़ी थोड़ी जगह पर तार में बहुत सारे जोड़ हैं और साथ ही पूरी तरह से जर्जर भी हो चुका है और हर 10 से 15 दिनों में यह अक्सर टूटता रहता है जिस कारण दुर्घटना की भी समस्या बनी रहती है और तार बहुत ज्यादा झंझट होने के कारण वोल्टेज संबंधित समस्याएं भी लगातार बनी रहती हैं साथ ही साथ पूरे नहीं थोड़ा मोहल्ले में एक ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिस कारण भी लोड शैडिंग की समस्या बनी रहती है और बिजली सुचारू रूप से लगातार एक ही वोल्टेज में नहीं मिल पाती है इन्हीं सब बातों को ध्यान रखते हुए विगत के बरसों में अनेकों बार बिजली विभाग को इसके बारे में सूचना दी गई थी और विगत 3 जून को भी फिर से एक लिखित आवेदन बिजली विभाग को दिया गया था और मजबूती से फोटो के साथ मोहल्ले की समस्याओं से अवगत कराया गया था जिसकी रिसीविंग भी दी गई थी उसके बाद से लगातार पता करने पर सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला और अभी बरसात के समय में भी आवेदन देने के बाद से कई बार तारा टूट चुका है क्योंकि मोहल्ले में बिजली का तार खुला और नंगा है और लगभग सभी के घर से सटके गुजरा हुआ है इस कारण भी करंट की समस्या बनी रहती है साथ ही साथ मोहल्ले में महिलाओं एवं बच्चों की संख्या भी काफी अधिक है और बिजली के तार टूटने से एवं जर्जर रहने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना की आशंका और डर बना रहता है साथ ही साथ हर घर के पहले तल्ले में रहने वाले लोग भी अपनी खिड़की और दरवाजे नहीं खोल पाते हैं क्योंकि सामने से बिजली का तार गुजरा हुआ है बिजली का नया तार लग जाने से लगभग सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और अक्सर आने वाली इन समस्याओं से भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा इस प्रेस वार्ता में सभी ने अपनी अपनी बातों को रखा और गोपी खेत के अंतर्गत एक सोसाइटी का निर्माण भी किया गया है जो दो हजार अट्ठारह में किया गया था इस गोपी खेत सोसाइटी की अपनी एक सुरक्षा व्यवस्था भी है और अब इस मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे के साथ गाड़ी भी रहता है और जिसकी निगरानी और संचालन सोसाइटी वाले ही करते हैं पूनम तो बिजली का तार तो बिजली विभाग का है और सोसायटी की ओर से कई बार निवेदन करने करने आवेदन देने के बाद भी कोई समस्या का निदान नहीं निकलने के बाद आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बातें रखी गई कृपया आप लोग से निवेदन है कि इस बात पर गंभीरता दिखाते हुए बिजली विभाग की ओर इस बात का ध्यान आकर्षित कराएं ताकि आने वाली समस्याओं से और हो रही समस्याओं से हम लोग निजात पा सके सोसाइटी के उपाध्यक्ष आनंद टेकरीवाल सचिव अमर अग्रवाल अमर आहूजा चांद झुनझुनवाला राजकुमार गोयंका कैलाश ससुराल सुमित तो दी पुरुषोत्तम का बड़ा विकास छपरिया रवि गुप्ता मुरारी खेतान अनुपम झुनझुना वाला आदि शामिल रहे प्ले स्टोर.


0 comments: