हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में एक दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां एक आगजनी की घटना में 34 युवक की जलने से मौत हो गई है। घटना सुंदरनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेव में घटित हुई है। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना देर रात की बताई जा रही है जब परिवार के सदस्य घर पर सो रहे थे तो उसी दौरान यह आगजनी की घटना पेश आई। जानकारी के अनुसार देर रात 10 बजे जब कर्म चंद और लता देवी घर की निचली मंजिल सो गए और 34 वर्षीय बेटा राजेंद्र कुमार घर की ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया।
लेकिन कुछ ही देर में घर में अचानक आग लग गई और आनन-फानन में कर्मचंद व लता देवी घर से बाहर निकले। लेकिन उस समय तक घर में भयंकर आग लग चुकी थी। घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत बीबीएमबी फायर बिग्रेड की गाड़ी को सूचना दी। लेकिन जब तक मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड के कर्मी आग पर काबू पाते उस समय तक घर की ऊपरी मंजिल पर सो रहा राजेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व बीएसएल पुलिस थाना को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों व एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने हालात का जायजा लिया।

0 comments: