*जन जोश के डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ ने कोविड-19 टीके का दूसरा डोज़ लिया।*
गया में ज़िले के सभी 45 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण आरंभ हो चुका है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान में भाग लेते हुए जन जोश के डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ धीरेंद्र कुमार ने कोविड-19 के टीके का दूसरा डोज़ आज दिनांक 5 मई को लिया। उन्होंने बताया कि टिका बिल्कुल सुरक्षित है और 45 वर्ष के आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को टिका लगवाना चाहिए। उन्होंने जनता से निवेदन किया कि बेझिझक कोविड-19 का टीका ले तथा स्वयं को और अपने आस-पास के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखे।
ज़िले में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच), जय प्रकाश नारायण अस्पताल, प्रभावती अस्पताल, रेड क्रॉस सोसाइटी, सहित सभी सेन्टर पर कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है।


0 comments: