मुज़फ़्फ़रपुर में आपदा को अवसर में बदलने वाला कई लोग एंटीजन किट, सैनिटाइजर सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार।
मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की जिसमे कालाबाजारी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को एंटीजन किट सहित अन्य सामान के साथ किया गिरफ्तार. मालूम हो कि आपदा की इस घड़ी मे कई लोग ऐसे है जो अवसर बना रहे है और covid-19 के इलाज बचाव सम्बन्धित सामानों की कालाबाजारी कर रहे है, जिसको लेकर अब प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजक है. बीतें दिनों ही वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में कालाबाजारी के खिलाफ धावा टीम का गठन किया गया है.
दरअसल प्रशिक्षु डीएसपी सह सकरा थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में कोविड-19 से निपटने और बचाव के सामानों की कालाबाजारी की जा रही है. जिसके बाद एक टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के सुस्ता से पुलिस ने लव कुमार नामक एक व्यक्ति के घर से सरकारी सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट सहित अन्य सामान बरामद किया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो इसके सिंडिकेट के बारे में पता चला, पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस इन सभी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने दी.
अब बड़ा सवाल ये खरा होता है कि कैसे सरकारी सामग्री जो covid-19 से बचाव और निपटने के लिए लाया गया वो इन लोगो के पास पहुँचा।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


0 comments: